[ad_1]
कासगंज। रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर इलाके से मजदूर युवक को अशोक नगर इलाके से अपहरण कर ले जाकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव गंगा नदी में हाथ पैर बांधकर फेंक दिया। गंगा नदी में बहता हुआ शव बदायूं जनपद के सहसवान थाना क्षेत्र के गांव नगला खागी पर गंगा के किनारे आगे आकर रुक गया। सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया। पुलिस को मृतक की जेब से डायरी मिली जिससे उसकी शिनाख्त हो सकी। सूचना पर कोतवाली पुलिस और परिजन सहसवान थाने पहुंच गए। अब पुलिस अपहरणकर्ता हत्यारों की तलाश में जुटी है। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ओमपाल (40) हाल निवासी अशोक नगर रेलवे लाइन पार रविवार को सुबह 8 बजे अपने घर से मजदूरी करने के लिए निकला तभी रास्ते में एक क्लीनिक के पास एक कार सवारों ने उसका अपहरण कर लिया और कार में डालकर ले गए। कार सीधे सलेमपुर रोड की ओर चली गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। पुलिस ने दो नामजदों राजीव एवं संजीव निवासी गण नगला सहजन के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया था। पुलिस के द्वारा मजदूर की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन मंगलवार सुबह कोतवाली पुलिस को युवक का शव सहसवान थाना क्षेत्र के गांव नगला खागी में पड़े होने की सूचना मिली। अपहरणकर्ताओं ने युवक के हाथ पैर बांधकर हत्या करके शव गंगा में डाल दिया। पुलिस ने शव बरामद करने के बाद जेब में मिली डायरी के फोन नंबर पर कॉल कर शिनाख्त की। हत्या की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग सकते में आ गए। सूचना पर सीओ अजीत चौहान एवं इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। सहसवान पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की अपहरण कर हत्या रंजिश के चलते की गई। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
मृतक ने वर्ष 2017 में अपहरण के आरोपियों के पिता की अपहरण कर की थी हत्या
अपहरण के बाद हत्या का शिकार हुए युवक ओमपाल की हत्या बदलने की भावना से की गई। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 में 2 नवंबर को आरोपी राजीव एवं संजीव के पिता रूम सिंह की जमीन खरीदने के विवाद में अपहरण करके हत्या कर दी थी। इस मामले में ओमपाल व उसकी पत्नी राधा 6 वर्षों तक जेल में थी। तीन माह पहले ही यह दोनों जेल से छूटकर आए थे। आरोपियों ने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए ठीक उसी तरह से अपहरण करके हत्या को अंजाम दे दिया।
आरोपी दे रहे थे धमकी
कासगंज। ओमपाल व उसकी पत्नी राधा के जेल से आने के बाद लगातार आरोपी धमकी दे रहे थे। धमकी को देखते हुए वे अपने मूल गांव सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव पीतमनगर हरौड़ा से शहर के अशोक नगर में आकर किराए पर रहने लगे। यहीं रहकर ओमपाल मजदूरी कर रहा था। पत्नी राधा ने बताया कि यह धमकी उन्हें लगातार मिल रही थी और वह धमकी के डर से शहर में रहने लगे।
– अपहरण करके आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी। रंजिश के चलते आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों के पिता की हत्या मृतक के द्वारा अपहरण करके कर दी गई थी। बदले की भावना से यह वारदात हुई है। पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस, एसओजी सहित 4 टीमें लगाई गई हैं- अजीत चौहान, सीओ सिटी।
[ad_2]
Source link