[ad_1]
11एमएनपी-25-भोगांव में नेशनल हाईवे के नीचे किया गया अवैध खनन
– फोटो : MAINPURI
भोगांव। नेशनल हाईवे पर खनन माफिया सक्रिय हैं। हाईवे किनारे हाईवे की जमीन से रात में मिट्टी का खनन किया जा रहा है। तहसील प्रशासन और पुलिस को खनन की जानकारी तक नहीं है।
नेशनल हाईवे मोहल्ला चौधरी, मोहल्ला कुलीपुर, जगतनगर व सिद्धार्थ नगर एवं डायट को कस्बे से जोड़ता है। हाईवे अथॉरिटी की अनेकों स्थानों पर कच्ची जमीन रोड को मजबूती से जोड़े रखने के लिए छोड़ी गई है। इस कच्ची सड़क का लोग आने जाने के लिए प्रयोग करते हैं। कच्ची सड़क भूमाफिया की नजर में आई है। मोहल्ला चौधरी में हाईवे से लगभग 35 मीटर की दूरी पर बाबूराम अकेला की सरकारी राशन वितरण की दुकान और मकान बना है। इस स्थान पर खनन माफिया रातोंरात जेसीबी से खनन करके ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी भरकर ले जाते हैं। अवैध खनन करने वाले दिन में रेकी करके रात में मिट्टी खनन करते हैं। रात में हाईवे की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त करती है, फिर भी खनन कार्य हो रहा है। अवैध खनन हाईवे के लिए कभी भी खतरा हो सकता है। हाईवे के किनारे रहने वालों का कहना है कि खनन माफिया मिट्टी उठाने का काम देर रात उस समय करते हैं। जब लोग अपने घरों में गहरी नींद में सो जाते हैं। एसडीएम अंजली सिंह का कहना है कि खनन की जानकारी नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
भोगांव। नेशनल हाईवे पर खनन माफिया सक्रिय हैं। हाईवे किनारे हाईवे की जमीन से रात में मिट्टी का खनन किया जा रहा है। तहसील प्रशासन और पुलिस को खनन की जानकारी तक नहीं है।
नेशनल हाईवे मोहल्ला चौधरी, मोहल्ला कुलीपुर, जगतनगर व सिद्धार्थ नगर एवं डायट को कस्बे से जोड़ता है। हाईवे अथॉरिटी की अनेकों स्थानों पर कच्ची जमीन रोड को मजबूती से जोड़े रखने के लिए छोड़ी गई है। इस कच्ची सड़क का लोग आने जाने के लिए प्रयोग करते हैं। कच्ची सड़क भूमाफिया की नजर में आई है। मोहल्ला चौधरी में हाईवे से लगभग 35 मीटर की दूरी पर बाबूराम अकेला की सरकारी राशन वितरण की दुकान और मकान बना है। इस स्थान पर खनन माफिया रातोंरात जेसीबी से खनन करके ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी भरकर ले जाते हैं। अवैध खनन करने वाले दिन में रेकी करके रात में मिट्टी खनन करते हैं। रात में हाईवे की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त करती है, फिर भी खनन कार्य हो रहा है। अवैध खनन हाईवे के लिए कभी भी खतरा हो सकता है। हाईवे के किनारे रहने वालों का कहना है कि खनन माफिया मिट्टी उठाने का काम देर रात उस समय करते हैं। जब लोग अपने घरों में गहरी नींद में सो जाते हैं। एसडीएम अंजली सिंह का कहना है कि खनन की जानकारी नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link