[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 21 Sep 2023 10:48 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसीकासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र के गांव इनायती में चोर दो भैंस चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने चोरी के शक में एक युवक को बंधक बनाकर पिटाई कर दी। मामले में पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
गांव इनायती में सोमवार की देर रात्रि वीरेश के घर में पशु चोर घुस आए। इस दौरान वे खूंटे से बंधी भैंसों को चोरी कर लोडर टेंपों में लादकर ले जाने लगे। ग्रामीणों ने पीछा किया तो चोरों ने ग्रामीण पर पथराव कर दिया है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने भैंस चोरी के शक में युवक दानिश को पकड़ लिया। उसे बंधक बनाकर पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। थाना प्रभारी रामप्रकाश गौतम ने बताया कि ग्रामीणों ने युवक दानिश को बंधक बनाकर पिटाई कर दी। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। मामले की जंाच पड़ताल चल रही है।
[ad_2]
Source link