[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 11 Oct 2023 12:10 AM IST
कासगंज। सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के नगला दुर्गू गांव निवासी बालिका की भैंस चराते समय गंगा में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बालिका के शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृत बालिका मंजू (10) पुत्री देव सिंह मंगलवार की सुबह भैंस को चराने के लिए गांव के पास से बह रही गंगा नदी के किनारे गई थी। बताया जाता है उसकी भैंस अचानक गंगा में घुस गई। इसके बाद बालिका भैंस को बाहर निकालने के लिए नदी में उतरी, भैंस को निकालने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहराई में चली गई। उसने अपना बचाव करने के लिए काफी प्रयास किया। उसने मदद के लिए चीख पुकार भी मचाई। जब लोगों ने यह हादसा देखा तो सूचना बालिका के परिजन को दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। बालिका की तलाश शुरू कर दी गई। कुछ देर बाद बालिका का शव गंगा से बरामद हो गया। बालिका के गंगा में डूबने की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
[ad_2]
Source link