[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 10 May 2023 11:41 PM IST
कासगंज। वैवाहिक कार्यक्रम के अलावा चुनावी मोड के चलते यात्रियों की भीड़ खासी बढ़ी हुई है। ऐसे में उन्हें घंटों बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। तीन बसें चुनावी में हैं और 4 बसें इसी माह कंडम होकर बेड़े से बाहर हो चुकी हैं। विभिन्न आयोजनों के चलते लगभग 12 हजार यात्री प्रतिदिन सफर कर रहे हैं। वहीं सात बसें कम होने से यात्रियों का बसों के लिए इंतजार बढ़ गया है। निजी बसों सहित अन्य वाहनों को चुनावों के लिए संभागीय परिवहन विभाग ने अधिकृत कर लिया हैं। इस कारण वाहनों की और कमी देखी जा रही है।
बसों की कमी का नहीं है। तीन बसें ही चुनावों की ड्यूटी में हैं। बसों के फेरे बढ़ाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। जिससे दिक्कतें न हों। यदि किसी रूट पर यात्री बढ़ते हैं तो वहां के लिए अतिरिक्त बसों को लगाया जाता है। – बृजेश कुमार, डिपो प्रभारी
[ad_2]
Source link