[ad_1]
भाषण में प्रैटी, क्विज में भानुप्रताप और पोस्टर में खुशी ने मारी बाजी
– सड़क सुरक्षा को लेकर डॉ. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में आयोजित हुई प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पड़रिया में सड़क सुरक्षा के तहत शनिवार को जनपदीय भाषण, क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण में प्रैटी यादव, क्विज में भानुप्रताप और पोस्टर में खुशी चौहान प्रथम स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। विभिन्न महाविद्यालय से आए छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण, क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग, यातायात के नियमों का पालन करने पर प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता में डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय की छात्रा प्रैटी यादव ने प्रथम, आर्यन देव पाथरे ने द्वितीय और आरसी महिला डिग्री कॉलेज की संजना पाल ने तृतीय स्थान पाया।
क्विज प्रतियोगिता में डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के भानु प्रताप प्रथम, नेशनल पीजी काॅलेज भोगाव की तपस्या चौहान ने द्वितीय और राजकीय महिला महाविद्यालय कुरावली की प्रतीक्षा ने तृतीय स्थान पाया। पोस्टर प्रतियोगिता में कुंवर आरसी महिला डिग्री कॉलेज की खुशी चौहान प्रथम, आरसी की पायल द्वितीय और राजकीय महिला महाविद्यालय कुरावली की शीतल तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह, डॉ. अजय प्रताप सिंह, डॉ. अंजना जादौन, डाॅ. प्रतिभा जायसवाल जय प्रकाश यादव मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link