[ad_1]
Agra News: दुकानदार को धमकाता भाजपा नेता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के भाजपा नेता और उनके एक साथी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि भाजपा नेता ने गोली मारने की धमकी दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी भाजपा नेता अजय जायसवाल और उनके साथी चौपड़ा का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स दुकानदार से गालीगलौज करते हुए कहता है कि अबकी बार गोली मार दी जाएगी। दूसरा युवक दुकान पर बैठे युवक से कहता है कि जितने हो उतने रहा करो। नेता के साथ वाला व्यक्ति युवक के पास जाता है। उसके चश्मे को हटा देता है। युवक चश्मा मांगता है तो युवक की पिटाई लगा देता है।
यह भी पढ़ेंः- सात दिन में टूटी शादी: हनीमून पर रात को हुआ कुछ ऐसा…साथ रहने से मना कर रही दुल्हन, बात सुन घर वाले भी सन्न
एत्माद्दौला थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पीड़ित दुकानदार की तहरीर के आधार पर नामजद केस दर्ज कर लिया गया है। उधर, भाजपा नेता ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया है।
[ad_2]
Source link