[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 01 Sep 2023 11:08 PM IST
कासगंज। जिला जेल में निरुद्ध बंदी की आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई। बंदी ब्रेन टीबी और बुखार से पीड़ित था। आगरा के मेडिकल कॉलेज में उसकी ब्रेन सर्जरी की गई। बृहस्पतिवार की रात्रि को मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई।
मौत का शिकार बंदी मोहम्मद असीम (21) निवासी नगला इमामबक्श थाना गंजडुंडवारा हुआ। वह गंजडुंडवारा की काशीराम कॉलोनी के क्वाटर नंबर 45 में रहता था। सहावर थाना पुलिस ने बंदी को 28 जुलाई को जेल भेजा था। उस पर आरोप था कि उसने अपने साथी किन्नरों के साथ दूसरे किन्नरों के गुट के युवक के साथ मारपीट, लूटपाट की। साथी किन्नरों ने युवक को पेशाब भी पिलाया था। इस सनसनीखेज मामले का वह आरोपी था। जिसके कारण उसे जेल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त को उसकी तबीयत खराब हुई। उसको बुखार था और कमजोरी अधिक थी वह उल्टियां कर रहा था। ऐसी स्थिति में उसे 16 अगस्त से 25 अगस्त तक जिला कारागार के चिकित्सालय में भर्ती किया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर 25 अगस्त को जिला कारागार से जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां बंदी की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया। एसएन मेडिकल कॉलेज में उसका परीक्षण हुआ और टेस्टिंग हुई। जिसमें बुखार का कारण ब्रेन टीबी को बताया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने उसकी सर्जरी की। बृहस्पतिवार की रात्रि करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई। बंदी के उपचार के दौरान आगरा में उसके पिता अब्दुल रसीद और भाई नदीम मौजूद रहे।
– जेल में बंद बंदी की आगरा के मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हुई है। बंदी को ब्रेन टीबी और बुखार की शिकायत थी। पहले जेल के अस्पताल में उसका उपचार किया गया। बाद में हालत बिगडऩे पर जिला अस्पताल से आगरा रेफर किया गया। जहां बृहस्पतिवार की रात्रि उसकी मौत हो गई- विजय विक्रम सिंह, जेल अधीक्षक।
[ad_2]
Source link