[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 08 Nov 2023 12:33 AM IST
सोरोंजी। ब्राह्मण कल्याण सभा की केंद्रीय समिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में मार्गशीर्ष अमृतकुंभ के मौके पर 23 नवंबर को लगने वाली शूकरक्षेत्र की पंचकोसी महापरिक्रमा पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही सभा के एक लाख सदस्यों के परिक्रमा में प्रतिभाग करने का लक्ष्य भी रखा गया।पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के स्तर को ऊपर उठाने के लिए कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। संगठन मंत्री हरिओम पचौरी ने संगठन के विस्तार पर सभी कार्यकर्ताओं सदस्यों को दिशा निर्देश देकर पूरे प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण सभा की कमेटी को गठित करने का निर्देश दिया। बैठक में सर्वसम्मति से भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर यज्ञोपवीत संस्कार कराने, भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकालने, ब्राह्मण सम्मेलन कराने एवं शूकर क्षेत्र विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। पंचकोसी परिक्रमा में एक लाख लोगों की सहभागिता के लिए पूरे प्रदेश एवं प्रत्येक गांव में बैठक कर अति शीघ्र संगठन विस्तार किए जाने का निर्णय लिया गया।
[ad_2]
Source link