[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 24 Nov 2023 11:59 PM IST
कासगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित ऑनलाइन सूची जारी कर दी है। परीक्षा के लिए 64 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए हैं। यह संख्या पिछले साल से पांच कम है। प्रस्तावित सूची पर 28 नवंबर तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। जिले में 272 माध्यमिक स्कूलों के परीक्षार्थी वर्ष 2024 की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए परिषद से पहले 11 नवंबर को सूची जारी करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया, लेकिन निर्धारित तिथि पर सूची जारी नहीं हो सकी, जिससे सूची जारी होने का इंतजार किया जा रहा था। वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा से इस बार 2290 परीक्षार्थी कम पंजीकृत हुए हैं। वर्ष 2023 की परीक्षा में हाईस्कूल में 23236 परीक्षार्थियों ने इंटर मीडिएट में 19336 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। इनके लिए 69 केंद्र बनाए गए थे। इस बार हाईस्कूल में 566 परीक्षार्थी तथा इंटर में 1724 परीक्षार्थियों का पंजीकरण कम हुआ है। हाई स्कूल में पंजीकरण कराने वाले 22670 तथा इंटर मीडिएट में पंजीकरण 17612 परीक्षार्थियों को 64 केंद्र निर्धारित कर परीक्षार्थी आवंटित किए गए हैं। जो सूची जारी की गई है उसमें सात राजकीय विद्यालय, 25 शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय तथा 32 वित्त विहीन विद्यालय शामिल किए गए हैं।
बोर्ड परीक्षा के लिए परिषद से प्रस्तावित सूची जारी कर दी गई है। सूची पर 28 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक परिषद की वेबसाइट पर आवश्यक सुझावों, साक्ष्यों के साथ आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। आपत्ति की हार्ड कांपी इसी तिथि तक कार्यालय पर जमा की जा सकती है। इसके बाद किसी भी शिकायत व आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा- पीके मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक।
[ad_2]
Source link