[ad_1]
मैनपुरी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं की निगरानी के लिए जिले को छह जोन में बांटा गया है। उप जिलाधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी ने सभी जोनल मजिस्ट्रेटों को पहले से ही अपने-अपने जोन में भ्रमण कर व्यवस्थाओं पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल के लिए जिला प्रशासन हर संभव व्यवस्थाओं में जुट गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर 105 परीक्षा केंद्रों को छह जोन में बांटा गया है। उप जिलाधिकारियों को जिलाधिकारी के निर्देश पर जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जोनल मजिस्ट्रेटों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि वे अपने जोन के सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की 15 फरवरी से पहले भ्रमण कर जानकारी ले लें। जिलाधिकारी ने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी होगी कि उनके क्षेत्र के केंद्रों पर किसी प्रकार की नकल न हो पाए। जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक परीक्षा वाले दिन वे अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे।
20 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी किए गए तैनात
बोर्ड परीक्षा केंद्रों को 20 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट शिक्षा विभाग से बाहर के लोगों को बनाया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे 15 फरवरी तक अपने सेक्टर के केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी लें।
छह सचल दल का किया गया गठन
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर छह सचलदल का गठन किया गया है। पांच सचलदल भ्रमण करेंगे वहीं एक सचलदल अतिरिक्त के रूप में कंट्रोल रूम पर रहेगा। जरूरत पडने पर अतिरिक्त के सचलदल को भी निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए हर संभव इंतजाम किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सचलदलों का भी गठन कर दिया गया है।
मनोज कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link