[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 25 Mar 2023 12:03 AM IST
कासगंज। सोरोंजी क्षेत्र के पचलाना में बेटी की ससुराल पहुंचे पिता-पुत्र की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। विरोध करने पर बेटी की भी पिटाई की गई। मामले में गांव के चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरेेपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।
पचलाना गांव निवासी प्रीती पत्नी बबलू की 22 मार्च को कहासुनी गांव के ही वीरेश, कालू, भोले रूबी से हो गई थी। उसका पति बाहर रहता है। उसने अपने मायके पिता रामनिवास को मामले की जानकारी दी। इस पर पिता रामनिवास और भाई सुनील उसके घर पहुंवे। दोनों ही प्रीती से बात कर रहे थे। तभी आरोपी लाठी डंडे लेकर वहां पहुंचे और पिता-पुत्र पर हमला कर घायल कर दिया। बीच बचाव को गई प्रीती को भी आरोपियों ने पिटाई कर घायल कर दिया। चीख पुकार अन्य लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग गए। मामले की तहरीर प्रीती ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को दी।
कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।
[ad_2]
Source link