[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 19 Mar 2023 11:56 PM IST
मैनपुरी। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बुखार से पीड़ित 11 वर्षीय बालक सहित तीन मरीजों की मौत हो गई। वहीं पांच मरीजों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया जा रहा है।
रविवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 37 मरीज पहुंचे। पांच मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बनवारी निवासी सर्वेंद्र सिंह के पुत्र शौर्य (11) को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भोगांव क्षेत्र के गांव पडुआ निवासी कमल सिंह (65) को अस्थमा की दिक्कत थी।
परिजन ने उन्हें शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान शनिवार रात उनकी मौत हो गई। दन्नाहार क्षेत्र के गांव हलपुरा निवासी रामनरेश (48) को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। शनिवार रात उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि दो मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है। एक बालक को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।
[ad_2]
Source link