[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 11 Nov 2023 12:32 AM IST
कासगंज/ पटियाली। जिले में डेंगू व बुखार से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। पटियाली के ग्राम नरैठी में बुखार से छात्र की मौत हो गई। बुखार से मृतकों की संख्या बढ़कर 58 पर पहुंच गयी। लगातार हो रही मौतों से हाहाकार मचा हुआ है। छात्र परिवार का एकलौता बेटा था। छात्र की मौत से ग्रामीण चिंतित हैं। नरैठी पटियाली निवासी राहत (15) पुत्र जमील अहमद को बुधवार को बुखार आया। बुखार आने के बाद परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सकों के इलाज के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं आया। इसके बाद परिजन उसे बरेली ले गए, लेकिन उसकी हालत नहीं सुधरी। इसके बाद परिजन उसे दिल्ली एम्स ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। छात्र अपने परिवार का एकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी और एक छोटी बहन है। छात्र की मौत से उसकी मां आबदा बेगम का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि गांव में अन्य लोग भी बुखार की चपेट में आए हुए हैं। जिले में बुखार व डेंगू का काफी प्रकोप बना हुआ है। लोगों को बीमारी से दो माह बाद भी राहत नहीं मिल पा रही। जिससे लोग काफी चिंतित हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि गांव में टीम भेजकर मरीजों की जांच कराई जाएगी।
[ad_2]
Source link