[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 03 Nov 2023 11:58 PM IST
कासगंज। अब डेंगू बुखार ने भैंसाेरा के युवक की जान ले ली। इसके साथ ही जिले में बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गई। दूसरी तरफ आवास विकास कालाेनी में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है। इस क्षेत्र में एक ही परिवार के दो लोग डेंगू से संक्रमित मिले। भेंसोरा निवासी पीयूष(25) पुत्र रनवीर को चार दिन पूर्व बुखार आया। परिजन उसे उपचार के लिए निजी डाक्टर के पास ले गए, इलाज के बाद भी युवक के हालत में सुधार नहीं हुआ। इसक्रम में बृहस्पतिवार की रात उसकी मौत हो गई। शहर की आवास विकास कालोनी में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो पा रहा। इस क्षेत्र में रहने वाली राधा सक्सेना(81) तथा अनिप सक्सेना (24) को बुखार की शिकायत पर परिजन निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां जांच में दोनों में डेंगू की पुष्टि हो गई। जिससे डेंगू से बीमार लोगों की संख्या बढ़कर 207 पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू, मलेेरिया आदि पर अंकुश लगाने के लिए लगातार दवा का छिड़काव करा रही हैं, लेकिन इसके बाद भी डेंगू पर अकुंश नहीं लग पा रहा। टीम ने गांव रामपुर एवं मस्तीपुर में एंटीलार्वा दवा का छिड़काव किया व सोर्स रिडक्शन का कार्य किया गया एवं समस्त ग्राम वासियों को डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक रोगों से बचाव हेतु जन जागरूक किया गया।
[ad_2]
Source link