[ad_1]
बीसीपीएम जागीर का रोका वेतन, करहल पर कार्रवाई के आदेश
-कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में समीक्षा हुई
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में समीक्षा की। डीएम ने गोल्डन कार्ड बनाए जाने की खराब प्रगति पर बीसीपीएम जागीर का वेतन रोके जाने, बीसीपीएम करहल के विरुद्ध प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक से अनुपस्थित होम्योपैथिक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध कराए जा रहे नाश्ते, खाने की गुणवत्ता की जांच अंतरविभागीय अधिकारियों से कराई जाए। प्रसव के बाद डिस्चार्ज होने पर ही जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाएं। प्रसूता को उसके घर तक एंबुलेंस से भेजा जाए। स्वास्थ्य केंद्रों पर लेबर रूम की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए। प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत रेंडम तौर पर कम से कम 100-100 गोल्डन कार्ड धारकों से वार्ता कर फीडबैक लिया जाए।
उन्होंने कहा कि अगस्त में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मात्र 39 गर्भवती महिलाओं का ही सिजेरियन किया गया है, जो ठीक नहीं है। जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही सिजेरियन की सुविधा मिलनी चाहिए। महिला, पुरुष नसबंदी के लक्ष्यों की पूर्ति की जाए। प्रभारी चिकित्साधिकारी बेवर को प्रगति सुधारने के निर्देश दिए।
एडीएम रामजी मिश्र, सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर राम नारायण, उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, सीएमएस डॉ. मदनलाल, डीआईओएस सुधीर कुमार, बीएसए दीपिका गुप्ता, डीएसओ कयामुद्दीन अंसारी, एसीएमओ डॉ. संजीव राव बहादुर, डॉ. अनिल वर्मा, संजीव पांडेय, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आशुतोष, आईएमए के डॉ. संजय अग्रवाल, आराधना गुप्ता, रविंद्र गौर, डीपीएम संजीव कुमार मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link