[ad_1]
बीमारियों की रोकथाम के लिए समय से कराएं टीकाकरण
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। सीएमओ कार्यालय स्थित हॉल में बृहस्पतिवार को डब्लूएचओ के द्वारा वीपीडी (वैक्सीन से रोके जा सकने वाले रोग) के विषय में चर्चा की गई। डब्लूएचओ के प्रभारी डॉ. वीपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी चिकित्साधिकारी और अधीक्षक शासन की मंशा के अनुसार कार्य करें।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि वैक्सीन से रोके जाने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए समय से सभी पात्रों का टीकाकरण किया जाए। यदि किसी प्रकार की टीकाकरण में दिक्कत आ रही है तो उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाए ताकि समय से सभी का टीकाकरण हो सके और उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके।
बैठक की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने की। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. राकेश कुमार, डॉ. अनिल कुमार वर्मा, उपजिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार, रविंद्र सिंह गौर मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link