[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 25 Jul 2023 10:37 PM IST
एटा। यातायात नियमों के पालन की जिम्मेदारी संभाले पुलिसकर्मी ही इनका पालन नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को एसएसपी के आदेश पर पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इसमें नियमों का उल्लंघन कर वाहन चला रहे 37 पुलिस कर्मियों के चालान किए गए।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसएसपी राजेश कुमार सिंह खुद सड़क पर खड़े हुए और यातायात नियमों का पालन न करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कराई। एसएसपी ने बताया कि नियम सबके लिए हैं, वह चाहे पुलिसकर्मी हों अथवा सरकारी कर्मी। हादसा होता है तो यह नहीं देखता कि कौन है और जान चली जाती है। यातायात नियमों का पालन करने से जान बचाई जा सकती है।
वर्तमान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा भी चल रहा है। इसके बाद भी कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल पाए गए। मंगलवार को इनके विरुद्ध अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश देकर सघन चेकिंग अभियान चलवाया गया। 37 पुलिसकर्मी ऐसे पाए गए जो हेलमेट नहीं पहने थे, सीट बेल्ट नहीं लगाई, वाहनों पर पुलिस लिखाया अथवा रंग कराया था। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है और आगे भी जारी रहेगी। बताया कि मंगलवार को कुल 247 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link