[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 07 Nov 2023 12:11 AM IST
कासगंज। अमांपुर क्षेत्र के मोहनपुर रोड पर बिना लाइसेंस उर्वरक व बीज की बिक्री किए जाने के मामला 31 अक्तूबर को पकड़ा गया था। इसमें आरोपी विक्रेता और उसकी पत्नी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मोहनपुर रोड पर विपुल खाद भंडार के नाम से एक प्रतिष्ठान व चार गोदामों पर मिलावटी खाद तैयार कर पैकिंग किए जाने की शिकायत कृषि विभाग को मिली। इस पर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई 31 अक्तूबर को की थी। प्रतिष्ठान व गोदामों पर डीएपी, एनपीके, यूरिया आदि उर्वरक के साथ गेहूं व सरसों के बीज बिक्री के लिए रखे मिले। विक्रेता संजीव गुप्ता व उसकी पत्नी प्रिया इनका लाइसेंस नहीं दिखा सके। उन्हें सीज कर दिया गया। मामले में कृषि रक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार लोधी ने बिना लाइसेंस उर्वरक व बीज बिक्री करने की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है। संवाद
[ad_2]
Source link