[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 19 Oct 2023 12:14 AM IST
कासगंज। सिकंदरपुर वैश्य के बरी बगवास गांव में एक दुकान से बिना लाइसेंस के ही उर्वरक की बिक्री की जा रही थी। किसी ने इसकी शिकायत जिला कृषि अधिकारी से की। सूचना के आधार पर कृषि अधिकारी ने दुकान पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दुकान से 71 बैग उर्वरक के स्टॉक मिले। आरोपी के खिलाफ जिला कृषि अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बरीबगवास गांव में कादरगंज रोड पर एक दुकान पर कालाबाजारी कर उर्वरक बेचे जाने की शिकायत जिला कृषि अधिकारी से की गई। शिकायत मिलने पर जिला कृषि अधिकारी ने 10 अक्तूबर को छापामार कार्रवाई की। जिसमें ओमपाल की दुकान पर 71 बैग उर्वरक का स्टॉक मिला। जिसमें 48 बैग एनपीके एवं 23 बैग डीएपी के पाए गए। उनके द्वारा तीन नमूने एकत्रित कर प्रयोगशाला के भेज दिए गए। लाइसेंस के बारे में पूछे जाने पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं नहीं दिया गया। बिना लाइसेंस के बिक्री किए जाने के मामला प्रकाश में आने पर वहीं स्टॉक को सील कर एक अन्य उर्वरक विक्रेता के सुपुर्द कर दिए।
जिला कृषि अधिकारी अवेधश मिश्र ने बताया कि कालाबाजारी की शिकायत पर कार्रवाई की गई। बिना लाइसेंस के उर्वरक की बिक्री की जा रही थी। आवश्यक वस्तु अधिनियम आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
[ad_2]
Source link