[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 03 Nov 2023 12:04 AM IST
कासगंज। अमांपुर क्षेत्र में एक बुधवार को एक बिक्रेता के द्वारा एक प्रतिष्ठान व चार गोदामों पर बिना लाइसेंस के उर्वरक व बीजों की बिक्री करते हुए पाए जाने पर उन्हें सीज किया गया है। छापामार कार्रवाई नकली खाद की शिकायत पर की गई। कृषि विभाग के द्वारा 10 नमूने उर्वरक व 5 नमूने बीजों के एकत्रित कर प्रयोगशाला भेजे गए हैँ। वहीं एफआईआर दर्ज कराए जाने की कार्रवाई चल रहे है।
अमांपुर के मोहनपुर रोड पर विपुल खाद भंडार पर नकली खाद की पैकिंग की शिकायत पर छापामार कार्रवाई की गई। जिस पर प्रतिष्ठान स्वामी मौके से भाग गया। प्रतिष्ठान और गोदाम पर डीएपी, एनपीके, एसएसपी, यूरिया सहित अन्य उर्वरक के पैकेट पाए गए।
जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्र ने बताया कि खाद भंडार प्रतिष्ठान एवं गोदाम बिना लाइसेंस के चल रहे थे। जो लाइसेंस दिखाया गया, वहीं दूसरी जगह का है। प्रतिष्ठान और गोदाम से नमूने एकत्रित किए गए हैँ। जिन्हें प्रयोगशाला भेजा गया है जिससे उनकी गुणवत्ता की स्थिति पता लग सके। आरोपी विक्रेता के खिलाफ एफआईआर कराए जाने की तैयारी चल रही है।
[ad_2]
Source link