[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 31 Oct 2023 11:50 PM IST
पटियाली। तहसील क्षेत्र के ग्राम हथोड़ावन में मंगलवार को दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में दूर दराज से आये पहलवानों ने अपना दमखम और जौहर दिखाया। उनके एक-एक दांव पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। दंगल की आखिरी कुश्ती में रामेश्वर पहलवान के सामने कोई अन्य पहलवान मुकाबले के लिए नहीं आया। ऐसे में बिना लड़े ही जीत का सेहरा रामेश्वर के सिर बंध गया।
दंगल की पहली कुश्ती पहली कुश्ती सहावर के पहलवान तोशिक व अगसोली के पहलवान रमन के बीच हुई जिसमे तोशिक ने अपने जौहर दिखाते हुए रमन को पटखनी देकर जीत हासिल की। वहीं दर्शकों को रोमांचित कर देने वाले एक अन्य मुकाबले में अजय शेरपुर ने देवेंद्र मारहरा को हराया। आखिरी कुश्ती में रामेश्वर अगसोली के सामने कोई पहलवान लड़ने का दम नहीं दिखा सका नतीजा रामेश्वर बिना लड़े ही विजेता बन गए। इससे पहले दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी भाजपा नेता राजू चौहान ने फीता काटकर किया। उन्होंने पहलवानों का परिचय प्राप्त किया। साथ ही पहलवानों के हाथ मिलवाकर पहली कुश्ती की विधिवत शुरुआत करवाई। इस अवसर पर दंगल कमेटी ने उनका शॉल ओढ़़ाकर सम्मान किया।दंगल में रेफरी की भूमिका श्रीपाल सिंह व प्रेम पाल सिंह ने निभाई।इस दौरान ग्राम प्रधान रामगोपाल सिंह, मकरंद सिंह, संतोष सिंह, अभनीस,सतीश् सिंह आदि दंगल कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link