[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 08 Nov 2023 12:48 AM IST
कासगंज। एसडीएम एवं एसीएमओ ने नदरई गेट मिशन चौराहा इलाके में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित सिद्धि विनायक हॉस्पिटल को सील कर दिया। निरीक्षण के लिए पहुंचे दोनों अधिकारियों को हास्पिटल में गंदगी मिली। साथ ही संचालक हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन संबंध कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। इस अधिकारियों ने इसे अवैध मानते हुए सील कर दिया। एसडीएम संजीव कुमार एसीएमओ के साथ मंगलवार को सिद्धि विनायक हॉस्पिटल दोपहर के समय पहुंचे। इस हॉस्पिटल में मौके पर काफी गंदगी मिली। जब हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे गए तो रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई कागजात मौके पर नहीं मिले। एसडीएम ने हॉस्पिटल का अवैध रूप से संचालन होने पर एसीएमओ डा. एसके सिंह को हॉस्पिटल सील करने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों पर एसीएमओ ने अस्पताल सील करने की कार्रवाई की है। एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल की लगातार शिकायतें मिल रहीं थी। सभी अस्पतालों पर निरीक्षण किया जाएगा। बिना पंजीकरण के संचालित होने वाले हॉस्पिटल बंद किए जाएंगे।
[ad_2]
Source link