[ad_1]
मैनपुरी। बिजली चोरी करने के आरोप में फरार चल रहे 12 लोगों को स्पेशल जज ईसी एक्ट मीता सिंह ने दिल भेजा है। आरोपियों के न्यायालय में हाजिर न होने पर कोर्ट द्वारा जारी किए गए वारंट के आधार पर पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया। उनकी जमानत का आवेदन निरस्त कर जेल भेजा गया है। करहल निवासी आदेश, फौरन सिंह, थाना किशनी के पदमपुर निवासी रघुवीर संतोष मिलाप सिंह, थाना बेवर के मुड़ई निवासी रामवीर सिंह, थाना कुर्रा के धर्म नगर निवासी राकेशऔर टिकराहार निवासी पवन, थाना एलाऊ के मेरापुर निवासी चोखेलाल, अल्केश, रामबाबू्, कीरतपुर निवासी बंटू के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोर्ट द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद भी आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। स्पेशल जज ईसी एक्ट ने सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। पुलिस ने सभी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। बिजली विभाग के अधिवक्ता देवेंद्र कटारिया द्वारा जमानत का विरोध करने पर स्पेशल जज ने जमानत खारिज करके उनको जेल भेज दिया है।
[ad_2]
Source link