[ad_1]
किशनी। अरसारा में बृहस्पतिवार को चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ अभद्रता की गई। आरोपी ने हाथापाई करते हुए अभिलेख भी फाड़ दिए। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अरसारा विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी टीजी2 राजवीर सिंह, लाइनमैन आशीष कुमार, मोहित कुमार बृहस्पतिवार को गांव अरसारा में बिजली चेकिंग के लिए गए थे। गांव के राजेश कुमार के यहां पहुंचे तो देखा कि कनेक्शन जुड़ा हुआ था। जबकि टीम द्वारा 16 हजार रुपया बकाया होने के चलते एक दिन पहले ही कनेक्शन काटा गया था। इस बारे में पूछने पर राजेश ने अभद्रता करना शुरू कर दिया। कर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए अभिलेख छीनकर फाड़ दिए। उक्त घटना के बाद टीजी2 की ओर से थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link