[ad_1]
कासगंज के सोरोंजी के मोहल्ला मड़ई में गिरा विद्युत पोल ।
– फोटो : KASGANJ
सोरोंजी। तीर्थंनगरी के मड़ई मोहल्ले में शनिवार को सीमेंट का विद्युत पोल नीचे से टूट कर गिर गया। इस दौरान इस पोल से संबंधित छह घरों की बिजली आपूर्ति तो ठप हुई ही, साथ ही साथ जिस समय पोल गिरा वहां कोई मौजूद नहीं था। इससे लोग बाल बाल बच गए। बड़ा हादसा टलने से लोगाें ने राहत की सांस ली।
मड़ई मोहल्ला में विद्युत पोल काफी दिनों से जर्जर हाल में पड़ा था। शनिवार को दोपहर के समय वह अचानक टूटकर गिर गया और सामने बने मकान की दीवार से टिक गया। वैसे तो इस मार्ग पर बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है। लेकिन गनीमत रही कि जिस समय पोल टूटकर सड़क पर नहीं गिरा, सड़क से कोई नहीं गुजर रहा था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पोल के टूटने से आसपास के छह मकानों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लोगों ने शीघ्र दूसरा पोल लगवाकर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग विद्युत निगम के अधिकारियों से की है। मांग करने वालों में मुन्ना लाल शुक्ल, यशोधर रावत, सुरेश साहू, दीपक पाराशर, विवेक रावत आदि हैं।
[ad_2]
Source link