[ad_1]
कासगंज। बालिकाओं का सीरियल किलर एवं रेपिस्ट रविंदर कुमार मूल रूप से कासगंज जनपद का रहने वाला है, लेकिन उसका परिवार करीब ढाई दशक पूर्व कामकाज की तलाश में दिल्ली चला गया। यहां उसके परिवार का कोई व्यक्ति नहीं रहता। उसके पिता ब्रह्मानंद मूल रूप से नूरपुर के रहने वाले हैं, लेकिन वह नूरपुर से आकर गंजडुंडवारा के बरी थोक में आकर रहने लगे और यहां से दिल्ली चले गए। दिल्ली पुलिस ने रविंदर के बारे में जिले से भी इनपुट लिया था, लेकिन विस्तृत जानकारी जिले की पुलिस को नहीं मिल सकी। जिले में कोई भी आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया। समाचार माध्यमों और सोशल मीडिया पर कासगंज के सीरियल किलर का नाम सुर्खियों में आने के बाद लोग हैरत में हैं और लोगों के बीच सीरियल किलर के बारे में जानकारी जुटाने की जिज्ञासा भी है, लेकिन स्पष्ट तौर पर अधिक जानकारी नहीं मिल पा रही।सीरियल किलर के पिता ब्रह्मानंद ने करीब 40 वर्ष पूर्व गांव छोड़ दिया था और वह गंजडुंडवारा में आकर रहने लगे। वह स्वयं मजदूरी करते थे और पत्नी भी घरों में कामकाज करती थीं, लेकिन परिवार का गुजारा न होने से वह यहां से पलायन कर गए। पहले किलर की एक मौसी भी गांव में रहती थीं। जिनके पास वह कभी कभी आता था, लेकिन मौसी की मौत के बाद वह फिर कभी नहीं आया।
– अपराधी रविंदर कुमार के बारे में जिले में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है और न ही कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। – सौरभ दीक्षित, एसपी
[ad_2]
Source link