[ad_1]
मैनपुरी। मैनपुरी बार एसोसिएशन आनंद यादव गुट कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सचिव सुजीत शर्मा ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के छह फरवरी के आदेश के बाद बार एसोसिएशन के खाते से धनराशि निकाल ली गई है। इसे जमा कराने के लिए नोटिस दिया गया था। लेकिन धनराशि जमा नहीं कराई गई है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि तीन दिन में धनराशि जमा नहीं कराई जाती है तो धनराशि निकालने वालों की सदस्यता समाप्त की जाए। तीन दिन में धनराशि जमा नहीं कराने पर धनराशि निकालने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। बैठक में पारित किए गए प्रस्ताव की प्रति बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को भेजी जाए। बैठक में पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link