[ad_1]
सी कासगंज/अमांपुर। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण किसान बेहद परेशान हैं। जिलेभर में 8 से 9 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में कटी गेहूं की फसल खेतों में बारिश से भीग गई। शुक्रवार को हुई बारिश से तमाम इलाकों के खेतों में पानी भी भर गया। जिससे गेहूं की गुणवत्ता प्रभावित होगी। इसको लेकर किसान परेशान हैं।
जिले में बृहस्पतिवार सायं के समय बारिश शुरू हुई। रात्रि में गरज के साथ ओले पड़े। इसके अलावा शुक्रवार की सायं बारिश हुई और रात्रि के समय तेज बारिश हुई। जिससे खेतों में पानी कई स्थानों पर भरा हुआ नजर आया। तमाम किसानों के गेहूं तेज हवाओं और बारिश के कारण खेतों में गिर गए। मक्का की फसल भी तेज हवा और बारिश से खेतों में गिर गई। बेमौसम बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। फसल पानी में भीग जाने के कारण भूसा भी खराब बनेगा। जिससे पशुओं के चारे के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
– खेत में कटा पड़ा 5 बीघा गेहूं पूरी तरह से भीग गया है। बृहस्पतिवार की बारिश के बाद गेहूं को सुखाने की कोशिश की तो शुक्रवार की रात्रि फिर बारिश हो गई। जिससे गेहूं के सड़ने का खतरा भी पैदा हो रहा है और अतिरिक्त मजदूरी देनी पड़ रही है- नरेश चंद्र यादव, नगला गढ़ी
– 3 बीघा गेहूं की कटी फसल बारिश में भीग कर बर्बाद हो गई। गेहूं भी काला निकलेगा। जिससे काफी नुकसान हो गया है। भीगी फसल से भूसा भी सही नहीं बनेगा। जिससे चारे की परेशानी का सामना करना पड़ेगा- भरत सिंह, बरसौड़ा
– बारिश के कारण खेतों में कटी पड़ी फसल भीगने से गेहूं का दाना काला पड़ सकता है, लेकिन ज्यादातर किसानों के गेहूं की कटाई मढ़ाई बारिश से पहले ही हो चुकी है। जो बचे किसान हैं उन्हें ही क्षति हुई है। सुमित चौहान, जिला कृषि अधिकारी।
[ad_2]
Source link