[ad_1]
कासगंज/अमांपुर। एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण किसान परेशान हैं। किसानों की मक्का की पकी फसल खेतों में खड़ी है। वहीं जिन किसानों ने मक्का निकालने के लिए भुटटों की तुड़ाई कर ली है। हालांकि भुटटे सूख न पाने के कारण मक्का निकालने के लिए थ्रेसिंग नहीं कर पा रहे। वहीं मूंगफली उत्पादक किसान भी मूंगफली की खुदाई को लेकर परेशान हैं। वहीं जिन किसानों की मूंगफली खोद ली गई है उनकी मूंगफली सूख नहीं पा रही।
गांव में जगह जगह पानी भरा होने के कारण किसान सड़क और उसके किनारों पर फसल सुखा रहे हैं, लेकिन बार-बार बारिश के कारण उन्हें दिक्कतें हो रही हैं। एक सप्ताह से जिले में काफी बारिश हो रही है। ज्यादातर खेतों में बारिश का पानी भरा हुआ है। मक्का की तैयार फसल भी खेतों में पानी में खड़ी है और खराब हो रही है। लगातार बारिश के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है। किसान परेशान हैं। किसानों की कोशिश है कि कैसे भी उनकी फसल खराब न हो और उपज तैयार हो जाए तो वह उसकी बिक्री कर सकें। खेतों में पानी भरा होने के कारण न मक्का की कटाई हो पा रही और न ही मूंगफली की खोदाई। करीब 200 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मूंगफली की खुदाई रुकी पड़ी है और ढाई से तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्रपुल में मक्का की कटाई रुकी पड़ी है। वहीं खेतों में पानी भरा होने के कारण किसान बाजरा व अन्य फसलों की बुवाई का काम भी नहीं कर पा रहे।
बोले किसान-
– बारिश के कारण मक्का और मूंगफली को काफी नुकसान हो रहा है। न मूंगफली की खोदाई हो पा रही है और न मक्का की कटाई। जो फसल कटी हुई है वह सूख नहीं पा रही- उदयवीर, अमांपुर।
– मेरी तीन बीघा खेत की मूंगफली सूख न पाने के कारण काली पड़ गई है। अब मंडी में पूरी कीमत भी नहीं मिलेगी। जिससे आर्थिक नुकसान होगा और आगे की फसलों की बुवाई पिछड़ रही है- जगदीश, अमांपुर
– मेरी 6 बीघा मूंगफली की खोदाई नहीं हो पा रही। खेत में पानी भरा हुआ है। फसल खराब हो रही है। जिससे नुकसान होने का अंदेशा है। लगातार बारिश से बर्बादी हो रही है- महिपाल, अथैया
– खेत में पानी भरने के कारण लगातार परेशानी हो रही है। मूंगफली की खोदाई नहीं हो पा रही। जिससे नुकसान हो रहा है। अभी बारिश थमने के आसार नजर नहीं आ रहे। मूंगफली पुन: किल्ला देने लगी है- सत्यप्रकाश, नदरई।
[ad_2]
Source link