[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 11 Nov 2023 12:34 AM IST
कासगंज। धनतेरस के मौके पर शुक्रवार को हुई बेमौसम बारिश थमते ही बाजार में धन की जमकर बारिश हुई। त्योहार पर लोगों ने अपनी मनपसंद खरीदारी की। देर रात तक लोग पर्व की खरीदारी करते रहे। दुकानों पर भीड़ उमड़ते देख कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। जिले में 50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है। दिवाली पर्व का शुभारंभ शुक्रवार को धनतेरस पर्व के साथ हो गया। सुबह से सांय तक रुक-रुक कर बारिश होने से बाजार में इक्का-दुक्का ग्राहक ही खरीदारी को दुकानों पर पहुंचते रहे , जिससे कारोबारी मायूस होने लगे। वहीं बार-बार हो रही बारिश ने उन लोगों को चिंता में डाल दिया जिनको बाजार से पर्व की खरीदारी करनी थी, लेकिन सांय के समय जैसे ही बारिश का दौर थमा लोग बाजार में खरीदारी को उमड़ पडे। लोगों ने बाजार से पर्व संबंधी सामान की जमकर खरीदारी की। जिससे बाजार में अच्छी खासी भीड़ रही। ग्राहकों की भीड़ निकलने से दुकानदारों के चेहरों की चमक देखते ही बन रही थी। कारोबारियों ने पर्व को देखते हुए देर तक अपनी दुकानें खोली। हालांकि बारिश ने रात के समय व्यवधान डाला।
[ad_2]
Source link