[ad_1]
मैनपुरी। सर्दी से लोगों को राहत मिलना शुरू हो गई है, लेकिन मौसम के पूर्वानुमान ने चिंता बढ़ा दी है। पूर्वानुमान के अनुसार अगले सप्ताह बारिश होने की आशंका जताई गई है। बारिश होती है तो सर्दी बढ़ने के साथ ही फसलों में नुकसान होगा।
एक माह से सर्दी ने लोगों को बेहाल कर दिया था। पांच दिन से तापमान में बढ़त के चलते लोगों को सर्दी से राहत मिल गई है। दिन में तेज धूप निकलने के कारण न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को बादल छाए रहने से लोगों की चिंता बढ़ गई थी। ये चिंता मौसम के पूर्वानुमान में बारिश की आशंका से और बढ़ गई है।
कृषि विज्ञान केंद्र से जारी मौसम के पूर्वानुमान में 23 से 25 जनवरी तक बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 22 से 25 जनवरी तक हल्के बादल छाए रहेंगे। 23 से 25 जनवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है। बारिश होती है तो एक बार फिर सर्दी बढ़ जाएगी। इससे लोगों को परेशानी होगी। फसलों के लिहाज से भी बारिश फायदेमंद नहीं है। आलू की फसल को नुकसान होगा। सरसों की फसल में रोग शुरू हो जाएंगे। इसको लेकर किसान चिंतित हैं।
धूप निकली तो और बढ़ तापमान
शनिवार का दिन लोगों के लिए बेहतर रहा। सुबह आसमान साफ रहने से धूप खिली तो लोग घरों से निकले। तेज धूप के चलते न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर नौ डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा।
[ad_2]
Source link