[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 03 Nov 2023 12:04 AM IST
कासगंज। ढोलना मार्ग पर नगला पट्टी के समीप बाइक से गिरकर सवार वृद्धा की मौत हो गई। वह अलीगढ़ से दवा लेकर आ रही थी। हादसे में उसकी बेटी घायल हो गई। सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सड़क हादसे में मौत जैबुलनिशा (60) निवासी कमालपुर की हुई। बुधवार की शाम वह डेंगू की दवा लेकर अपने दामाद सवीवुल हसन एवं पुत्री नजरुन निशा निवासी करसाना के साथ अलीगढ़ से आ रही थी। नगला पट्टी के समीप दोनों अचानक बाइक से गिर गईं। जैबुलनिशा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसके शव का पंचनामा करने की कार्रवाई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुत्री नजरुन निशा भी घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। ढोलना के कोतवाली प्रभारी रामवृरेश ने बताया कि हादसे में मृतक महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
[ad_2]
Source link