[ad_1]
कुरावली। गांव महादेवा के पास बुधवार की सुबह एक महिला बाइक से गिर गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में कोहराम मच गया। बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव घर ले गए।
जनपद एटा के थाना बागवाला क्षेत्र के गांव जीसुखपुर निवासी राहुल शाक्य की शादी थाना किशनी क्षेत्र के गांव नवलपुर निवासी शिल्पी के साथ हुई थी। बुधवार की सुबह राहुल पत्नी शिल्पी को साथ लेकर बाइक से वापस घर लौट रहा था। करीब 11 बजे बाइक जब थाना क्षेत्र में गांव महादेवा के पास पहुंची। तभी अचानक शिल्पी संतुलन खो बैठी और सिर के बल सड़क पर जा गिरी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आननफानन पति लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। वहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पति द्वारा पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया गया। इसके बाद शव को लेकर गांव चले गए।
[ad_2]
Source link