[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 12 Aug 2023 10:57 PM IST
कासगंज। सिढ़पुरा क्षेत्र के भोगपुर प्रतीक्षालय के निकट सड़क किनारे खड़े किशोर को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सड़क हादसे में मौत गांव भोगपुर निवासी प्रशांत (17) पुत्र सुनील की हुई। वह शुक्रवार की शाम टहलने के लिए निकला था। वह गांव के ही निकट यात्री प्रतीक्षालय पर खड़ा हुआ था। तभी बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना परिजन को दी। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजन हादसे में घायल प्रशांत को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना करने वाले बाइक सवार को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
[ad_2]
Source link