[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 21 Jun 2023 12:22 AM IST
कासगंज। केनाल बाईपास पर ढोलना क्षेत्र के गांव नौगवां के निकट सोमवार की देर रात दो बाइकें आमने सामने से टकरा गईं। जिनमें तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
जनपद अलीगढ़ के सांकरा निवासी धीरज (23) बाइक द्वारा कासगंज से सांकरा जा रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर सवार आशुतोष (19) एवं उमेश (15) निवासी नगला रज्जी ढोलना बाइक से गांव से कासगंज आ रहे थे। गांव नौगवां के निकट दोनों बाइक में आपस में टकरा गईं। हादसे में तीनों ही गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने तीनों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया।
[ad_2]
Source link