[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 25 Feb 2023 12:36 AM IST
कासगंज। सोरोंजी क्षेत्र के करुआवारा गांव में तीन दिन पूर्व बहू व ससुर के साथ मारपीट किए जाने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है। करुआवारा गांव में महिला रीना व उसका ससुर बुद्धसेन खेत में आलू की खुदाई कर रहे थे। गांव के साहब सिंह, सुदंरपाल और मीना से उनकी कहासुनी हो गई। आरोपियों ने लाठी डंडों से महिला रीना की पिटाई कर दी। उसे बचाने पहुंचे उसके ससुर बुद्धसेन को भी आरोपियों ने पीट दिया। उनकी चीख पुकार की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते मौके से भाग गए। महिला ने पुलिस को घटना के बारे में बताया और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का चिकित्सा परीक्षण कराया।
कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे दी जा रही हैं। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link