[ad_1]
कासगंज। रेलवे कालोनी में स्कूल की छात्रा के बस कंडक्टर के साथ पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छात्रा को अगवा करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक स्कूल की छात्रा को स्कूल बस के कंडक्टर के साथ रेलवे कालोनी में पकड़ लिया था। उन्होंने पुलिस को बुलाकर कंडक्टर व छात्रा को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि उसने तीन माह पहले स्कूल से नौकरी छोड़ दी थी। सूचना पर पहुंची छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर दी। मां ने बताया कि उनकी पुत्री घर से कोचिंग पढ़ने के लिए दोपहर तीन बजे निकली थी। रास्ते से समीर बेटी को अगवा करके ले गया। पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने छात्रा से भी इस मामले में पूछताछ की। छात्रा ने युवक पर अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया। छात्रा ने बताया कि समीर उसे अक्सर परेशान करता था।
पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। छात्रा को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी युवक को जेल भेजा गया है।- सुधीर कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी, कासगंज
[ad_2]
Source link