[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी।मैनपुरी। जिला कारागार में करीब दो साल से बंद बसपा नेता अनुपम दुबे को प्रशासनिक आधार पर फिरोजाबाद जेल स्थानांतरित किया गया है। स्थानांतरण प्रक्रिया रविवार देर शाम गोपनीय ढंग से अंजाम दी गई।
जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ क्षेत्र के कसरट्टा मोहल्ला निवासी अनुपम दुबे ने 14 मई 1996 को ट्रेन में पुलिस के इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा अनुपम दुबे के खिलाफ करीब 46 से अधिक मुक़दमे दर्ज है। दो अगस्त 2021 को बसपा नेता को जिला कारागार मैनपुरी भेजा गया था। तभी से कड़ी निगरानी के बीच जिला कारागार में निरुद्ध चल रहे थे। हाल ही में बसपा नेता को प्रशासनिक आधार पर फिरोजाबाद जेल स्थानांतरण किए जाने के आदेश प्राप्त हुए। रविवार की देर शाम मैनपुरी जेल प्रशासन ने बेहद गोपनीय ढंग से बसपा नेता को फिरोजाबाद जेल भेज दिया।
वर्जन
प्रशासनिक आधार पर बसपा नेता को फिरोजाबाद जेल स्थानांतरित किया गया है। वह करीब दो साल से जिला कारागार में निरुद्ध थे।
पवन कुमार त्रिवेदी, जेलर
[ad_2]
Source link