[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 01 Aug 2023 10:43 PM IST
कासगंज। पटियाली दरियावगंज मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने टेंपो में जा रहे दंपती से तमंचे के बल पर मोबाइल लूटने का प्रयास किया गया। पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशाें को तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। सोमवार की सुबह समीर सिद्दकी निवासी जयपुर राजस्थान अपनी पत्नी के साथ दरियावगंज जा रहा था। पटियाली निकलने के बाद दो बाइक सवार बदमाशों ने टेंपो को रोककर तमंचे के बल पर दंपति से मोबाइल लूटने का प्रयास किया। टेंपो में बैठे यात्रियों ने शोर मचा दिया। अन्य राहगीरों को आता देख आरोपी मौके से भाग गए। मामले की जानकारी यूपी 112 पुलिस को दी गई। थाना पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान विजय एवं बुद्धपाल निवासी सुन्नगढ़ी को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने मोबाइल लूट करने की घटना का स्वीकार किया। मामले से समीर ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर किया है। उनके खिलाफ संंबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को जेल भेजा गया है।
[ad_2]
Source link