[ad_1]
कासगंज। जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इस संक्रमण को लेकर चिकित्सक तो सतर्क नजर आ रहे हैं। जिला अस्पताल में सोमवार को चिकित्सक मास्क लगाकर मरीजों का उपचार कर रहे थे, लेकिन मरीज बेमास्क नजर आ रहे थे। बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक थी। जिनमें कोरोना जैसे लक्षण थे। चिकित्सकों का कहना है कि बिगड़ रहे मौसम के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लोग वायरल और बुखार की चपेट में आ रहे हैं।
रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या अच्छी खासी थी। सुबह 8 बजे से ही मरीजों का पहुंचना शुरू हो गया। सुबह से ही मरीज पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगे थे। सुबह 8:30 बजे से चिकित्सकों ने मरीजों को देखना शुरू किया। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण चिकित्सकों के चेंबर में मरीजों की काफी भीड़ थी। 800 से अधिक मरीज जिला चिकित्सालय पर पहुंचे। जिसमें बुखार, डायरिया आदि के 160 मरीज थे। बुखार वाले मरीजों को खांसी की भी शिकायत थी और तेज जुकाम भी था। बुखार वाले मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण थे। कुछ मरीजों की कोरोना जांच भी चिकित्सकों के द्वारा कराई गई। बच्चे भी बुखार डायरिया के शिकार हो रहे हैं। 70 से अधिक बच्चे जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे। बच्चों में भी सर्वाधिक बुखार और डायरिया के शिकार थे। दोपहर तक लगातार मरीजों की भीड़ जिला अस्पताल पर बनी रही। मरीजों को अपना परीक्षण कराने के लिए एक-एक घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा था।
बोले मरीज-
– सात दिन से बुखार की शिकायत है। गांव में इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। अब जिला चिकित्सालय पर दिखाने आए हैं। पूरे शरीर में दर्द हो रहा है और तेज खांसी उठ रही है- कमला देवी, बिलराम गेट।
– 11-12 दिन से तेज बुखार आ रहा है। डॉक्टर ने खून की जांच कराई है। जांच में क्या निकलकर आएगा मालूम पड़ेगा। अभी तो बहुत परेशानी है। सिर और शरीर में काफी दर्द हो रहा है- प्रेमवती, ततारपुर।
– कई दिन से बुखार आ रहा है। दवा लेने के बाद भी आराम नहीं मिल रहा। डॉक्टर ने मलेरिया की जांच कराई है। रिपोर्ट आने पर मालूम पड़ेगा। बुखार से बहुत कमजोरी हुई है- इम्तियाज, करसाना।
– जाने कैसा बुखार है। जो सही नहीं हो रहा। 10-12 दिन से परेशान हैं। दवा लगातार ले रहे हैं। थोड़ी देर बुखार चला जाता है, लेकिन फिर आ जाता है। अब जिला अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने आए हैं। एक घंटे से लाइन में लगे हैं नंबर नहीं आ पा रहा। सिर में तेज दर्द है- सोमनवती, आलमपुर।
– कोरोना को देखते हुए सतर्कता जरूरी है। चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मास्क लगा रहे हैं। मरीजों को बार बार कहा जाता है, लेकिन वे मास्क नहीं लगाते। मौसम में बदलाव के कारण बुखार खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं। मरीजों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है- डॉ. संजीव सक्सेना, सीएमएस।
[ad_2]
Source link