[ad_1]
Agra News: बजरंग दल के नाम पर पास करा रहे थे गोवंश लदे ट्रक, तीन धरे गए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कार सवार तीन युवक खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताकर गोवंश लेकर राजस्थान से आने वाले वाहनों से वसूली कर रहे थे। तीनों को विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दबोचकर पुलिस के हवाले किया। इसके बाद सैंया थाने में चौथ वसूली का केस दर्ज किया गया।
ट्रक वाले ने बताया उनसे लिए गए 500 रुपये
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संयोजक दिग्विजयनाथ तिवारी ने बताया कि कई दिन से सूचना मिल रही थी कि सैंया थाना क्षेत्र के खारी नदी के पास कुछ लोग गोवंश लेकर आने वाले वाहन चालकों को धमकाकर वसूली कर रहे हैं। खुद को बजरंग दल का नेता बताते हैं। शनिवार को बजरंग दल के जितेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र चाहर, विनोद सोलंकी खारी नदी के पास से गुजर रहे थे। तभी एक ट्रक चालक ने उन्हें बताया कि तीन युवकों ने उससे 500 रुपये वसूले हैं।
यह भी पढ़ेंः- साजन के इंतजार में बैठी रही दुल्हन: दूल्हे राजा को मंडप से उठा ले गई पुलिस, हकीकत जान उड़ गए लोगों के होश
इनको पुलिस ने किया गिरफ्तार
कार्यकर्ताओं ने खारी नदी के पास कार सवार तीन युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस को आरोपियों ने अपने नाम बड़ा गांव शमसाबाद निवासी सचिन सिकरवार, श्याम सिकरवार और शिवम बताए। इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों के विरुद्ध चौथ वसूली का केस दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link