[ad_1]
कासगंज। बच्चों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निस्तारण और मदद के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन के नंबर 1098 पर डायल कर मदद पाई जा सकती है। बीते वर्ष चाइल्ड लाइन ने 569 बच्चों की मदद की। चाइल्ड हेल्प लाइन के डायरेक्टर ने सदस्यों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की।
चाइल्ड हेल्प लाइन के डायरेक्टर डॉ. हरिओम वर्मा ने बताया कि वर्ष 2022 में 569 बच्चों की मदद की गई है। उन्होंने बताया कि चाइल्ड हेल्प लाइन पर 569 कॉल आई। सभी को कॉल को अटेंड कर कार्रवाई की गई। इस दौरान 52 बालक बालिकाओं के बाल विवाह रोकवाए गए। 74 बच्चे जो रास्ता भटक गए थे, उन्हें उनके माता-पिता से मिलवाया गया। 10 बच्चे बाल श्रम से बचाए गए, उन्हें स्कूलों से जोड़ा गया। 18 बच्चों को मेडिकल हेल्प उपलब्ध कराई गई है। 19 बच्चों की शिक्षा संबंधी मदद की गई। 39 बच्चे गुमशुदा होने की शिकायतें मिली। 247 बच्चे बेसहारा बच्चों की मदद चाइल्ड लाइन द्वारा की गई हैं। इसके अतिरिक्त अन्य बच्चों की मदद भी की गई। उन्होंने कहा कि समाज सुधार समिति के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है। जिसमें चाइल्ड लाइन के नंबर 1098 पर कॉल आने पर चाइल्ड हेल्प लाइन टीम तत्काल कार्य करती है। डायरेक्टर हरिओम ने सभी से अपील कि यदि कही बेसहारा बच्चे, बाल शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह आदि समस्या से ग्रसित बच्चे दिखे तो 1098 पर कॉल करे चाइल्ड हेल्प लाइन बच्चों की मदद के लिए पहुंचेगी।
[ad_2]
Source link