[ad_1]
कासगंज। परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जर्जर भवनों से मुक्ति मिल जाएगी। इनके स्थान पर नए भवनों का निर्माण होगा। 19 नए भवनों का निर्माण करने के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है। मार्च तक नए भवन बनकर तैयार हो जाएंगे।
जिले में 1263 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में से कई स्कूल ऐसे हैं जिनके भवन जर्जर हो गए। जिले में 19 ऐसे भवन चिन्ह्ति किए गए जिनकी मरम्मत कराने के स्थान पर नए भवन बनाने की आवश्यकता महसूस की गई। विभाग ने इन भवनों की सूचना शासन को भेज दी। शासन से मंजूरी मिलने के बाद इन भवनों को नीलाम कर गिरा दिया गया। अब इस जमीन पर नए भवनों का निर्माण किया जाएगा। इन भवनों में 13 प्राथमिक एवं 6 उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन है। एक प्राथमिक विद्यालय भवन के निर्माण पर 15 लाख रुपये एवं एक उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन के निर्माण पर 19 लाख रुपये का खर्च आएगा। कुल 3.09 करोड़ रुपये की लागत से नए भवनों का निर्माण होगा। शासन ने सीएंडडीएस संस्था को भवन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसका आधा बजट संस्था को उपलब्ध करा दिया है। ताकि समय से निर्माण कार्य पूरा हो सके। मार्च तक कार्य पूरा होना है। नए शिक्षासत्र में बच्चे अपने नए भवन में शिक्षा ग्रहण करेंगे।
विद्यालयों के नए भवन निर्माण में ऑपरेशन कायाकल्प का भी ध्यान रखा जाएगा। व्यवस्थित ढंग से कमरे, बरामदा का निर्माण होगा। इसके साथ ही पेयजल, शौचालय, रसोई, बाथरूम सहित आदि व्यवस्थाएं भी उपलब्ध रहेंगी। जिससे बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
जिले में 19 नए विद्यालय भवनों के निर्माण के लिए शासन से कार्यदायी संस्था को बजट की आधी धनराशि उपलब्ध करा दी है। वर्तमान में इन विद्यालय के बच्चों को समीपवर्ती स्कूल में शिफ्ट करके पढ़ाई कराई जा रही है। नए सत्र में बच्चे अपने भवन में शिक्षा ग्रहण करेंगे।-राजीव यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी
[ad_2]
Source link