[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 27 Sep 2023 11:34 PM IST
सहावर। स्कूल से लौट रहे छात्र को आरोपियों ने बंधक बनाने के बाद उसे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये ठग लिए थे। पीड़ित की मां ने दो माह बाद कोर्ट के आदेश से इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें तीन लोगों को नामजद किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पीड़ित छात्र जिया अहमद सहावर थाना क्षेत्र के काजी टोला कस्बे का निवासी है। उसकी मां ने आरोप लगाया कि दो माह पूर्व 15 जुलाई को वह स्कूल से पढ़कर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में उसे कस्बे के निवासी मुईन, सीरीन, फैसल खान ने घेर कर रोक लिया। छात्र का आरोप है कि आरोपियों ने उसे अपने घर लाकर बंधक बना लिया। इतना ही नहीं पीड़ित छात्र के परिजनों को धमकी दी गई कि उसे झूठे मामले में जेल भिजवा देगें। इस धमकी के आधार पर आरोपियों ने पीड़ित के परिजन से 2 लाख रुपये ले लिए। 22 जुलाई को आरोपी छात्र के घर में घुस गए और छात्र की मां इकरार को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दिए और 1 लाख रुपये की मांग किए। पीड़िता ने बताया कि शिकायत करने पर स्थानीय थाने की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की। इस वह थकहार कर कोर्ट के शरण में गई। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मंगलवार की देर रात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link