[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 02 Sep 2023 10:59 PM IST
सोरोंजी। तीर्थंनगरी में बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं। बंदरों की बढ़ती संख्या ने लोगों को आतंकित कर रखा है। प्रतिदिन बंदरों द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। रोजाना 2-4 लोग अस्पताल मरहम पट्टी कराने व रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। सारोंजी परिक्रमा, हरि की पौड़ी सहित अन्य स्थानों पर बंदरों के झुंड से लोग परेशान हैं और पकड़वाने की मांग पालिका प्रशासन से की है।
सुबह शाम परिक्रमा मार्ग पर बंदरों के झुंड के झुंड बैठे रहते हैं। वहीं गलियों में हर समय बंदर उत्पात मचाते हैं। बिजली की केबिल पर झूलना, घरों में घुसकर बर्तन कपड़े आदि कीमती सामान ले जाकर नुकसान पहुंचाना, गलियों में छोटे बच्चों को काटकर सामान छीनकर ले जाने से लोग परेशान हैं। पिछले वर्ष 13 सितंबर को नगरपालिका बोर्ड की बैठक में आवारा जानवरों को पकड़े जाने का प्रस्ताव बोर्ड ने पारित किया था, एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पालिका ने अभी तक बंदरों व आवारा कुत्तों को पकड़े जाने की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की। अंशुल भारद्वाज, आशीष कोठेवार, अमित कुमार, अर्जुन मिश्र, माधव, अरुण कुमार आदि ने पालिका प्रशासन से बंदरों व आवारा कुत्तों को पकड़वाए जाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link