[ad_1]
टूंडला। गुवाहाटी से जयपुर फ्लिपकार्ट कंपनी का माल लेकर जा रहे कैंटर चालक, क्लीनर व उनके साथी लाखों का माल चोरी कर ले गए। चोरी करने के बाद वे गाड़ी को फिरोजाबाद हाईवे पर खड़ा कर गए। ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर ने पुलिस में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तेजस कार्गो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, फ्लिपकार्ट कंपनी का माल लाने व ले जाने का काम करती है। एक फरवरी को कैंटर चालक साजिद अली व क्लीनर साहिल निवासी लेवड़ा, मेवात, राजस्थान तेजस कार्गो कंपनी के माध्यम से फ्लिपकार्ट कंपनी के मोबाइल, ईयर फोन, कपड़े व अन्य माल लेकर गुवाहाटी से जयपुर के लिए रवाना हुए थे। चालक व क्लीनर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कैंटर में लदे माल की सील तोड़कर मोबाइल, कपड़े, ईयर फोन समेत अन्य सामान चोरी कर लिया और कैंटर को शनिवार रात टोल प्लाजा के निकट खड़ा छोड़ गए।
चालक व क्लीनर के स्विच ऑफ जाने पर वाहन की तलाश करते हुए रविवार सुबह मौके पर पहुंचे तेजस कार्गो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर भूपेंद्र सिंह निवासी नंदगांव, थाना बरसाना, मथुरा ने चालक साजिद, क्लीनर साहिल व साहोन व एक अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैंटर से क्या-क्या चोरी हुआ है। कंपनी द्वारा भेजी लिस्ट व मिलान से पता चलेगा। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाएगा।
[ad_2]
Source link