[ad_1]
खेरिया एयरपोर्ट के बाहर खड़े यात्री (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा से मुंबई, बेंगलुरू, भोपाल और लखनऊ की हवाई उड़ानें जब लगातार बिना किसी रुकावट के आईं तो महज आठ महीने के अंदर ही आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या दो गुनी हो गई। यात्रियों का भरोसा खेरिया हवाई अड्डे पर आने वाली उड़ानों पर बढ़ा है, जिससे पहले से टिकटों की बुकिंग कराने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। पहले कभी भी मुंबई, भोपाल, लखनऊ की उड़ानें बंद हो कर बिना प्रचार के कभी भी शुरू हो रही थीं, लेकिन इस बार यह अप्रैल से अनवरत जारी हैं, जिसका असर हवाई यात्रियों की संख्या पर पड़ा है और महीने दर महीने इनकी संख्या बढ़ रही है।
आठ माह में 85 हजार ने की हवाई यात्रा
बीते साल अप्रैल से नवंबर के आठ महीनों में खेरिया एयरपोर्ट से 43,894 यात्रियों ने सफर किया है, जबकि इसी अवधि में इस साल यात्रियों की संख्या 95 फीसदी बढ़कर 85,575 हो गई। खेरिया एयरपोर्ट से अकेले नवंबर माह में ही बीते साल 7090 यात्री आए थे, जबकि इस बार नवंबर में 10379 यात्रियों ने हवाई यात्रा की। नवंबर के महीने में ही 46.3 प्रतिशत यात्री बढ़ गए। खेरिया हवाई अड्डे पर बेंगलुरू और मुंबई की उड़ानें पहले ही दिन से फुल चल रही हैं, जबकि अब भोपाल और लखनऊ की उड़ान में भी यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।
ग्वालियर, कानपुर, प्रयागराज से पीछे है आगरा
घरेलू हवाई अड्डों की श्रेणी में आगरा हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ाने में दूसरे नंबर पर रहा है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बरेली एयरपोर्ट पर हुई है। जहां 96.7 फीसदी यात्री बढ़े, जबकि आगरा में इनकी संख्या 95 फीसदी रही है। इसके बाद भी यात्रियों की संख्या के लिहाज से ग्वालियर, कानपुर और प्रयागराज जैसे शहर आगरा से कहीं आगे हैं।
[ad_2]
Source link