[ad_1]
कासगंज। सदर कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फेसबुक पर तमंचा के साथ वायरल हुई तस्वीर के सहारे पुलिस अवैध शस्त्र फैक्ट्री तक पहुंची। आम के बाग में संचालित इस शस्त्र फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारकर दो आरोपियों को दबोच लिया। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने एक बंदूक, तीन तमंचा, कारतूस, अधबने शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी सौरभ दीक्षित ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फेसबुक पर बढ़ारी वैश्य के युवक अर्जुन ने फेसबुक पर तमंचे के साथ एक फोटो वायरल किया था। यह फोटो सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर वीपी गिरी के संज्ञान में आया। उन्होंने वायरल फोटो की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी थी। शिनाख्त करके पुलिस उस आम के बाग तक पहुंच गई, जहां शस्त्र फैक्ट्री संचालित हो रही थी। तस्वीर वायरल करने वाले युवक गांव के आगे हजारा नहर के रास्ते यह बाग था। पुलिस ने सोमवार की रात्रि को बाग से शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए अर्जुन पुत्र हप्पू निवासी बढ़ारी वैश्य एवं फैजान निवासी मोहल्ला मोहन गंदा नाला को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी राज उर्फ अर्जुन फरार हो गया। एसपी ने बताया कि मौके से एक बंदूक 12 बोर, तीन तमंचा 315 बोर, कारतूस एवं 315 बोर के दो अधबने तमंचे, 12 तमंचों की नाल व उपकरण बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि एक आरोपी फैजान पर पहले से पांच मुकदमे प्रचलित हैं।
[ad_2]
Source link