[ad_1]
मैनपुरी।
कुरावली रोड पर शनिवार की शाम फेरी लगाने वाले लोगों से कुछ पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर रहे थे। मामला संज्ञान में आने के बाद नवागत एसपी ने सीओ सिटी को मामले की जांच सौंपी है। सीओ का कहना है कि तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मुरादाबाद के रहने वाले कुछ लोग शहर में फेरी लगाकर रजाई गद्दे बेचने का काम करते हैं। शनिवार की शाम वह लोग ट्रक में माल लादकर दूसरे स्थान पर जा रहे थे। तभी एक कार में सवार होकर आए कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें कुरावली रोड पर रोक लिया गया। माल के कागजात दिखाने के नाम पर करीब दो घंटा तक उनको रोके रहे। वहां मौजूद फेरी वालों ने बताया कि उनसे 20 हजार रुपया की मांग की जा रही थी। बताया कि पुलिसकर्मी नशे में नजर आ रहे थे। लोगों की भीड़ जमा होने पर मामला बढ़ता देख कार सवार पुसिल कर्मी वहां से चले गए। मामला संज्ञान में आने के बाद नवागत एसपी विनोद कुमार ने जांच सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह को सौंपी है। सीओ का कहना है कि वह जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट सौपेंगे।
[ad_2]
Source link